In this Post we have Uploaded AHSEC Class 12 Advance Hindi 2012 Question Paper ( HS 2nd Year Advance Hindi 2012 Questions Paper ) which Can be Very Useful For HS Second Year Final Examination i.e AHSEC Class 12 Advance Hindi Examination
2012
ADVANCE HINDI
Full Marks 100
Time - Three hours
1. निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर पूर्ण वाक्य में दीजिए:-
1x10 = 10
i)'जिसने दुःख पाला हो' किसकी कविता है ?
ii) धर्मवीर भारती की पठित कविता का नाम क्या है?
iii)‘मानव शान्ति' कविता दिनकर जी की किस काव्य कृति से ली गई है ?
iv) भास्कर वर्मण का दूसरा नाम क्या है
v) ‘उपसंहार’ सहित ‘भास्कर वर्मण' (नाटिका) में कितने अंक (दृश्य) है ?
vi) 'हृदय दान की नहीं, छीन लेने की वस्तु है।" - यह किसकी उक्ति है ?
vii) ‘रानी लक्ष्मीबाई' किस विधा की रचना है ?
viii) रानी लक्ष्मीबाई की लड़ाई मूलतः किसके विरुद्ध थी
ix) ‘भास्कर वर्मण' तथा 'रानी लक्ष्मीबाई' में निहित किसी एक सादृश्य का उल्ख कीजिए कीजिए।
X) रानी लक्ष्मीबाई कौन है ?
" HS 2nd Year Advance Hindi Questions Paper 2012 "
2.निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर संक्षेप में दीजिए :
2x10 = 20
i) ‘किसी का हमने छीना नहीं' - याहाँ छीनने का क्या तात्पर्य है ?
ii) ‘वर दो यह मेरे आँसू उसके उर की माला हो ।' यहाँ 'उसके' के अर्थ को स्पष्ट कीजिए।
iii) ‘रुद्ध गीत की क्रुद्ध तान निकली है मेरे अन्तर तर से ' - यहाँ 'रुद्ध गीत' तथा 'क्रुद्ध तान' के अर्थों को स्पष्ट कीजिए।
iv) ‘आपका पड़ोसी राज्य मातृसत्तात्मक है।' यहाँ 'मातृसत्तात्मक' का क्या आशय है ?
v) वर्मण-वर्द्धन और चालुक्य मिलकर कैसे धरती को स्वर्ग बनाने की बात कही गई है ?
vi) ‘इस राज्य के प्रत्येक शिशु में तुझे भास्कर दिखाई देगा।" इसमें निहित अर्थ को स्पष्ट कीजिए
vii) ‘कोई एक मार्ग सबका नहीं हो सकता भन्ते ।'-क्यों? स्पष्ट कीजिए।
viii) सदाशिव राव ने रानी लक्ष्मीबाई के हाथ से अपने को कैसे बचाया था?
ix) नवरात्री का उत्सव स्त्रियों ने कैसे मनाया था ?
x) जनरल रोज का परिचय दीजिए।
3.निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर तीन चार वाक्यों में दीजिए :
3 x 10=30
i) प्रकृति के दोहन के अधिकार के सम्बन्ध में भास्कर की धारणा को स्पष्ट कीजिए।
ii) श्युआन् च्युआङ् का परिचय दीजिए।
iii) 'इस वैयक्तिक भोगवाद से फूटी विष की धारा' - यहाँ कवि ने वैयक्तिक भोगवाद के क्या दुष्परिणाम बताये हैं ? श्पष्ट कीजिए ।
iv)'है सबको अधिकार मृति का पोषक रस पीने का' - यहाँ कवि ने पोषक रस पीने के किस अधिकार की ओर संकेत दिया है, स्पष्ट कीजिए।
v) गान्धारी ने कृष्ण को क्या अभिशाप दिया था ?
vi)गान्धारी के क्रोध के क्या-क्या कारण बताये गये है ?स्पष्ट कीजिए ।
vii) 'विप्लव गायन' कविता के मूल कथ्य को रेखांकित कीजिए।
viii) 'जिसको जीवन की हारे
ix) हो जय के अभिनन्दन-सी आशय स्पष्ट कीजिए। भारत की किन्हीं तीन महिमाओं को 'भारत-महिमा' के आधार पर रेखांकित कीजिए।
x) घुड़सवारी के लिए बाहर जाते समय रानी क्या-क्या पहनती थी ?
4.निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर चार पाँच वाक्यों में दीजिए :
4 x 5 = 20
i) भास्कर के चरित्र की किन्हीं चार विशेषताओं को रेखांकित कीजिए।
ii) ‘भास्कर वर्मण’ की कथा-संरचना में कंकु की भूमिका को स्पष्ट कीजिए।
iii) दामोदर राव के यज्ञोपवीत संस्कार के समयआनेवाली समस्याओं पर पर्काश डालिए।
iv) गंगादास बाबा के चरित्र की किन्हीं चार विशेषताएँ लिखिए।
v) जीवन के अन्तिम समय रानी ने रासचन्द्र देशमुख को क्या आदेश दिया था स्पष्ट कीजिए।
5.‘रानी लक्ष्मीबाई’ उपन्यास की भाषा पर प्रकाश डालिए।
अथवा
‘रानी लक्ष्मीबाई’ उपन्यास की कथा संक्षेप में लिखिए।
6.रस की परिभाषा देकर हास्य अथवा श्रृंगार रस का ( उदाहरण सहित ) परिचय दीजिए।
7.परिभाषा एवं उदाहरण देकर यमक अथवा रुपक का परिचय दीजिए।
8.परिभाषा एवं उदाहरण देकर चौपाई अथवा दोहा छन्द का परिचय दीजिए।
*****
Notes :- AHSEC , HS 2nd Year एडवांस हिंदी का चैप्टर वाइस कंप्लीट प्रश्न उत्तर के लिए यहां लिंक पर क्लिक करें धन्यवाद।। "CLICK HERE"
अथवा आप एडवांस हिंदि का नोट्स PDF मे भी डाउनलोड कर सकते हैं।। "CLICK HERE"
We hope the AHSEC Class 12 Advance Hindi 2012 Question Paper provided on this page helps in your HS exam preparation. If you have any questions, ping us through the comment section below and we will get back to you as soon as possible.