AHSEC CLASS 12 Advance Hindi Important Questions for 2023
AHSEC HS 2nd Year Advance Hindi Important Questions | Question Bank for 2023
भारत महिमा
2012
1."किसी का हमने छीना नहीं" यहाँ छीनने का क्या तात्पर्य है? 2
2. भारत की किन्हीं तीन महिमाओं को 'भारत महिमा' के आधार पर रेखांकित कीजिए।
2013
1. 'भारत महिमा' शीर्षक कविता के कवि का नाम क्या है?
2. भारत की किन्हीं तीन महिमाओं को रेखांकित कीजिए।
3. 'दधीचि का वह त्याग हमारा जातीयता विकास' यहाँ कवि क्या कहना चाहते हैं ?
2014
1."जगे हम लगे जगाने विश्व लोक में फैलो फिर आलोक ।" इस काव्य पंक्ति
का आशय स्पष्ट कीजिए । 3
2.किसी का हमने छिना नहीं।" यहाँ कवि प्रसाद जी क्या कहना चाहते है ? 3
2015
1.'भारत महिमा' शीर्षक कविता के कवि का नाम क्या है ? 1.
2. "यवन को दिया दया का दान, चीन को मिली धर्म की दृष्टि" -यहाँ 'दया का दान' और 'धर्म की दृष्टि' के क्या अर्थ है ? 2
3.""जगे हम लगे जगाने" यहाँ कवि का उद्देश्य क्या है, स्पष्ट कीजिए । 4
4. 'भारत-महिमा' कविता में चित्रित भारत की महिमा को रेखांकित कीजिए। 6
2016
1. "सुना है दधीचि का यह त्याग" यहाँ दधीचि के किस त्याग के बारे में
कहा गया है ?
2. "हर्मी ने दिया शान्ति संदेश सुखी होते देकर आनंद।" इसमें कौन सी बात निहित है, स्पष्ट कीजिए ।
3. 'भारत-महिमा' कविता के आधार पर भारतवर्ष के लोगों की किन्हीं चार विशेषताओं पर प्रकाश डालिए ।3
2017
1.'भारत-महिमा' शीर्षक कविता में 'वही हम दिव्य आर्य-सन्तान' कह कर कवि हमें किसकी ओर संकेत करना चाहते है ?
2. हमने दूसरे देशों को क्या-क्या दिये हैं? ('भारत-महिमा कविता के आधार पर उत्तर दीजिए।)
3. विश्व मानव के लिए भारत का क्या संदेश 'भारत महिमा' कविता द्वारा दिया गया है ?
4भारत-महिमा' कविता का भार्वाथ लिखिए।
AHSEC CLASS 12 Advance Hindi Important Questions
2018
1. 'जगे हम लगे जगाने' आशय स्पष्ट कीजिए।
2 'हर्मी ने दिया शान्ति संदेश' -हमने शान्ति के संदेश क्या-क्या दिए है?
3. भारत ने विश्व के कल्याण के लिए दुनिया को क्या-क्या उपहार दिए हैं ? स्पष्ट कीजिए
2019
1.भिक्षु होकर रहते सम्राट दया दिखलाते घर-घर घूम।' आशय स्पष्ट कीजिए
2. 'भारत महिमा' कविता के माध्यम से कवि क्या संदेश देना चाहते है?
3. पठित कविता के आधार पर भारतीयता की किन्हीं चार विशेषताओं का उल्लेख कीजिए
2020
1. भारत महिमा' किसकी कविता है ?
2. पुरन्दर ने पवि से है लिखा अस्थि-युग का मेरे इतिहास ।' -आशय स्पष्ट कीजिए
3. 'प्रथम किरणों के उपहार' से कवि क्या समझा रहे हैं ?
4. जयशंकर प्रसाद ने भारतवर्ष की महिमा का वर्णन किस तरह से किया है? पठित कविता के आधार पर स्पष्ट कीजिए।
2022
जिसने दुःख पाला हो
2012
1. जिसने दुःख पाला हो' किसकी कविता है?
2. वर दो यह मेरे आँसू उसके उर की माला हो ।' यहाँ 'उसके' के अर्थ को स्पष्ट कीजिए
3. जिसको जीवन की हारे हो जय की अभिनन्दन सी' आशय स्पष्ट कीजिए
2013
1 ' जिसने दुख पाला हो' कविता के भावार्थ लिखिए ।
2014
4. “वर दो यह मेरा आँसू उसके उर की माला हो।” कवयित्री के कतन का आशय स्पष्ट कीजिए
2015
1. महादेवी वर्मा की पठित कविता का नाम क्या है ?
2. “वर दो यह मेरा आँसू” यहाँ किस वर की कामना की गई है, स्पष्ट कीजिए ।
3."साधों से निर्मित उन अधरो का प्याला" यहाँ कवयित्री 'अधरों का प्याला' किसे और क्यों बनाना चाहती है ?
2016
1. महादेवी वर्मा हिन्दी साहित्य के इतिहास के आधुनिक काल की किस काव्य-धारा (युग) की कवयित्री है ?
2. 'वर दो यह मेरा आँसू उसके उर की माला हो।' यहाँ 'उसके उर की माला' बनाने के लिए महादेवी वर्मा क्यों रोना चाहती हैं ?
2017
1.. महादेवी वर्मा की किसी एक काव्य संकलन का नाम लिखिए।
2. निम्नलिखित काव्य पंक्ति का तात्पर्य क्या है?
'पीड़ा सुरभित चंदन सी । "
3. 'जिसने दुःख पाला हो' शीर्षक कविता के भावार्थ को स्पष्ट कीजिए
2018
1.- महादेवी वर्मा की पठित कविता का नाम क्या है ?
2. ‘वर दो यह मेरा आँसू' -यहाँ कवयित्री क्या कहना चाहती हैं ?
3.'जिसने दुख पाला हो' में कवयित्री ने सुख के बदले दुख को क्यों पाला है ? स्पष्ट कीजिए
2019
1- महादेवी वर्मा किस युग की प्रमुख कवयित्री थी ?
2. जिसने दुख पाला हो' कविता का मूल भाव क्या है ?
3. महादेवी वर्मा के काव्यों की भावभूमि कैसी है ?
4.महादेवी वर्मा दुःख और वेदना की कवियित्री थी। पठित कविता के आधार पर स्पष्ट कीजिए ।
2020
1. आधुनिक मीरा किस कवयित्री को कहा जाता है ?
3 ' मेरी सोधों से निर्मित उन अधरों का प्याला' से कवयित्री क्या कहना चाहती है ?
3. 'जिसने दुःख पाला हो' कविता में 'मधुशाला' शब्द को किस अर्थ में व्यवहार किया है ?
4.महादेवी वर्मा ने सुख के बदले दुःख को क्यों पाला है? स्पष्ट कीजिए
मानव शान्ति
2012
1.‘मानव शान्ति’ कविता दिनकर जी की किस काव्य-कृति से ली गई है ?
2. 'इस वैयक्तिक भोगवाद से
3.फूटी विष की धारा' - यहाँ कवि ने वैयक्तिक भोगवाद के क्या दुष्परिणाम बताये हैं ? श्पष्ट कीजिए
4. ' है सबको अधिकार मृति का पोषक रस पीने का यहाँ कवि ने पोषक रस पीने के किस अधिकार की -- ओर संकेत दिया है, स्पष्ट कीजिए ।
2013
1. 'दिनकर' का पूरा नाम क्या है ?
2 'इस वैयक्तिक भोगवाद से फूटी विष की धारा' यहाँ 'वैयक्तिक भोगवाद' और 'विष की धारा के क्या अर्थ है स्पष्ट कीजिए
3.कवि 'दिनकर' जी ने मानव - शान्ति हेतु भारतिय लोगों को क्या संदेश दिया है स्पष्ट कीजिए ।
2014
1. "मानवता की राह रोककर पर्वत अड़े कीजिए हुए हैं। " -- यहाँ कवि दिनकर जी क्या कहना चाहते है, स्पष्ट
2. मानव शान्ति के लिए, 'दिनकर' जी के अनुसार किसकी आवश्यकता है, स्पष्ट कीजिए ।
2015
1. 'मानव - शान्ति' शीर्षक कविता में कवि ने धर्मराज किसे कहा है ?
2. 'मानव - शान्ती' कविता में कोलाहल और संघर्ष कम न होने का प्रमुख कारण
क्या बताया गया है ?
3. “ इस वैयक्तिक भोगवादू से फुटी विस की धारा" अर्थ स्पष्ट कीजिए
2016
1।'मानव- शान्ति' कविता के कवि कौन है ?
2 "मानवता की राह रोककर
3.पर्बत अड़े हुए है।" यहाँ पर्बत का क्या अर्थ लगाया गया है ? -- "है जन्मना समान परसपर
इसके सभी निवासी ।" इसका क्या आशय है ?
4.मानव-शान्ति के बाधक तत्त्वों को रेखांकित कीजिए ।
2017
1.कवि 'दिनकर' जी का नाम क्या है ?
2.कवि 'दिनकर' की 'मानव-शान्ति' शीर्षक कविता द्वारा दिए गए मानव-शान्ति के मन्त्रों में से किसी एक (मन्त्र) का उल्लेख कीजिए ।
3.कवि ‘दिनकर' ने भारत के कोलाहल और (आन्तरिक) संघर्ष के क्या-क्या कारण दिए हैं ?
4. कवि के अनुसार मानव- शान्ति कैसे संभव हो सकता है ? (किन्हीं चार कारण दीजिए ।)
2018
1.“है सबको अधिकार मृति का पोषक रस पिने का' - इसका आशय स्पष्ट कीजिए
2.'मानव शान्ति' कविता में कवि ने धरती के कोलाहल और संघर्ष को कम करने के लिए क्या-क्या उपाय बताए है ?
2019
1 दिनकर जी के किसी एक काव्य-कृति का नाम लिखिए ।
2. मानव शांति' किसका संदेश है और किसे दिया गया है ?
3.' 'मानव शांति' कविता का भावार्थ स्पश्ट कीजिए ।
2020
1.'मानव शांति' कविता में कवि दिनकर जी ने किसको माध्यम बनाया है ?
2.वैयक्तिक भोगवाद का समाज पर कैसा प्रभाव पड़ा है ? 'मानव शांति' शीर्षक कविता के आधार पर लिखिए
2. 'मानव शांति' कविता के द्वारा कवि दिनकर क्या संदेश देना चाहते हैं?
3.'मानव शांति' कविता के द्वारा कवि दिनकर क्या संदेश देना चाहते हैं?
2022
छन्द और अलंकार
2012
1. परिभाषा एवं उदाहरण देकर यमक अथवा रुपक का परिचय दीजिए । 5
3. परिभाषा एवं उदाहरण देकर चौपाई अथवा दोहा छन्द का परिचय दीजिए
2013
1. परिभाषा एंव उदाहरण देकर श्लेष अथवा उत्प्रेक्षा अलंकार का साधारण परिचय दीजिए
2. छन्द को परिभाषित कीजिए तथा सोरठा अतवा छप्पय छन्द का परिचय दीजिए
2014
1. अलंकार को परिभाषित करते हुए उपमा अथवा रुपक अलंकार का सोदाहरण परिचय दीजिए । 1+4=5
2.छन्द क्या है? चौपाई अथवा रोला छन्द का सोदाहरण परिचय दीजिए 1+4=5
2015
1.अलंकार क्या है एक शब्दालंकार अथवा अर्थात्कार का परिचय दीजिए । 1+4=5
2. छन्द को परिभाषित कीजिए। किसी एक छन्द का परिचय सोदाहरण दीजिए। 1+4=5
AHSEC CLASS 12 Advance Hindi Important Questions Bank
2016
1. अलंकार को परिभाषित करते हुए श्लेष अथवा यमक अलंकार का परिचय दीजिए । 1+4=5
2. छन्द क्या है? दोहा अथवा रोला छन्द का सोदाहरण परिचय दीजिए । 1+4=5
2017
1. अंलकार को परिभाषित करते हुए रुपक अथवा उत्प्रेक्षा का सोदाहरण परिचय दीजिए
2. छन्द किसे कहते हैं ? चौपाई अथवा दोहा का सोदाहरण परिचय दीजिए ।
2018
1. अलंकार की परिभाष दीजिए ।
2. छन्द किसे कहते हैं ?
3. रुपक अथवा यमक अलंकार का सोदाहरण परिचय दीजिए ।
4. दोहा अथवा चौपाई छन्द का परिचय दीजिए ।
2019
1. अनुप्रास अलंकार शब्दालंकार है या अर्थालंकार ?
2.'पीड़ा सुरभित चन्दन सी' में कौन सा अलंकार है ?
3. दोहा छन्द की प्रत्येक पंक्ति में कुल कितनी मात्राएँ होती हैं?
4.काव्य में छंदों की महत्ता बताइए ।
5.अलंकार की परिभाषा देते हुए निम्न में से किसी एक अलंकार का सोदाहरण परिचय दीजिए
रुपक, श्लेष, यमक
2020
1. 'मात्रा' किसे कहते हैं ?
2. अलंकार किसे कहते है उपमा अथवा श्लेष अलंकार का सोदाहरण परिचय दीजिए ।
3. छन्द कितने प्रकार के होते हैं नामोल्लेख कीजिए ।
2022
(क) छन्द किसे कहते हैं ? दोहा अथवा चौपाई छन्द का परिचय दीजिए।
(ख) अलंकार की परिभाषा देते हुए उपमा अथवा यमक अलंकार का सोदाहरण परिचय दीजिए ।
(ग) रस कितने प्रकार के हैं ? नामोल्लेख कीजिए।
*****
Note: यहां कुछ चैप्टर के Important Questions उपलब्ध नहीं है, जो कि हम बहुत ही जल्द Update कर देंगे। इसके लिए आप हमारे website पर निरंतर बने रहे और एडवांस हिंदी का चैप्टर वाइस नोट्स के लिए हमारा ebook डाउनलोड करें धन्यवाद।।
Notes :- AHSEC , HS 2nd Year एडवांस हिंदी का चैप्टर वाइस कंप्लीट प्रश्न उत्तर के लिए यहां लिंक पर क्लिक करें धन्यवाद।। "CLICK HERE"
अथवा आप एडवांस हिंदि का नोट्स PDF मे भी डाउनलोड कर सकते हैं।। "CLICK HERE"