Annual Examination - 2019
Class: Higher Secondary 1st Year
Subject: Advance Hindi
Full Marks: 100
Pass Marks: 30
Time: 3 Hours
(The figures in the margin indicate full marks for the questions.)
Marks Distribution:
Q. No. 1 carries 1 mark each (1×12=12)
Q. No. 2 carries 2 marks each (2×6=12) and (2×4=8)
Q. No. 3 carries 4 marks each (4×9=36)
Q. Nos. 4 & 5 carry 6 marks each (6×4=24)
Q. No. 6 carries 4 marks each (4×2=8)
1. निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर पूर्ण वाक्य में दीजिए: (1×12=12)
i) कबीर के राम कौन थे?
ii) सूरदास के गुरु का नाम क्या था?
iii) कवि रहीम का पूरा नाम लिखिए।
iv) 'धरती पर स्वर्ग' कविता के कवि का नाम लिखिए।
v) 'बादल राग' कविता में बादल किसका प्रतीक है?
vi) 'ताज' शीर्षक कविता के रचयिता कौन हैं?
vii) 'उसने कहा था' का नायक कौन है?
viii) लाल की माँ का नाम क्या है?
ix) 'उत्साह' किस प्रकार का निबंध है?
x) 'सींचौ पेड़ पीवै सब डारी' के माध्यम से कबीरदास क्या कहना चाहते हैं?
xi) बालक कृष्ण के प्रति माता यशोदा के मन में कैसी अभिलाषा थी?
xii) ‘जानी मैं रानी अजानी महा, पबि पाहन हू तें कठोर हियो है’ – प्रस्तुत पंक्ति में कौन किसको अज्ञानी कह रहा है?
2. निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर सीमित शब्दों में दीजिए:
(A) खण्ड-क (उत्तर दें: किन्हीं छह प्रश्नों के) (2×6=12)
i) सीता ने ग्राम वधुओं के प्रश्नों के जवाब कैसे दिए?
ii) हरिजन यात्रा में महात्मा गाँधी काशी कब गए थे?
iii) सुलतान कौन था?
iv) अरुणाचल प्रदेश में प्रमुख आदिवासी जनजातियों की संख्या कितनी हैं?
v) कवि रहीम थोड़े दिनों के लिए विपत्ति का होना क्यों जरूरी मानते हैं?
vi) सुदामा कौन थे? कृष्ण ने उनकी दुर्गति को कैसे खत्म किया?
vii) 'मुख मैं तीनि लोक दिखराए, चकित भई नंद-रनियाँ' – इस पंक्ति का अर्थ बताइए।
viii) छोटे आदमियों से बड़े काम न होने के पीछे कवि रहीम का क्या तर्क है?
ix) कबीर के अनुसार भ्रम में पड़कर मनुष्य क्या कहते रहते हैं?
(B) खण्ड-ख (उत्तर दें: किन्हीं चार प्रश्नों के) (2×4=8)
i) मैथिलीशरण गुप्त के अनुसार हम धरती को कैसे स्वर्ग बना सकते हैं?
ii) ‘मैं मनुष्यत्व का नाट्य खेलने आया’ – यहाँ नाट्य खेलने से कवि का क्या तात्पर्य है?
iii) सूबेदारनी ने लहना सिंह से क्या कहा था? उसने सूबेदारनी की बात किस तरह रखी?
iv) जग का हृदय कैसे शांत हो सकता है?
v) ‘मुझे गर्व है किन्तु राखी है सूनी’ – कवयित्री को किस पर गर्व है?
vi) ‘आत्मा का अपमान, प्रेत औ' छाया से रति?’ – इस पंक्ति के माध्यम से कवि सुमित्रानंदन पंत क्या कहना चाहते हैं?
3. निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर दीजिए: (4×9=36)
i) पठित पदों के आधार पर कबीर की भक्ति-भावना का परिचय दीजिए।
अथवा
'कुड़माई' होने की बात सुनकर लहना सिंह के मन में जो प्रतिक्रिया हुई थी, उसका संक्षेप में वर्णन कीजिए।
ii) ‘जानकी’ की तुलना भारत माता से किस रूप में की गई है?
अथवा
‘उसकी माँ’ कहानी के आधार पर लाल का चरित्र चित्रण कीजिए।
iii) कवि पंत ताज के निर्माण से नाखुश क्यों हैं? स्पष्ट कीजिए।
अथवा
‘राखी की चुनौती’ कविता के भावार्थ को अपने शब्दों में लिखिए।
iv) ‘बादल राग’ कविता का सारांश प्रस्तुत कीजिए।
अथवा
‘धरती पर स्वर्ग’ कविता के माध्यम से कवि गुप्त जी क्या संदेश देना चाहते हैं? स्पष्ट कीजिए।
v) ‘हार की जीत’ कहानी के आधार पर खड्ग सिंह का चरित्र चित्रण कीजिए।
अथवा
‘हार की जीत’ कहानी की चार प्रमुख विशेषताओं को रेखांकित कीजिए।
vi) ‘साहसपूर्ण आनंद की उमंग का नाम उत्साह है’ – इस कथन की समीक्षा कीजिए।
अथवा
‘उत्साह वास्तव में कर्म और फल की मिली-जुली अनुभूति है’ – इस कथन की समीक्षा कीजिए।
vii) गाँधी और कबीर की विचारधाराओं में क्या-क्या समानताएँ हैं? स्पष्ट कीजिए।
अथवा
‘अन्न त्यागने से गोपाल नहीं मिल सकते, आध्यात्मिक सिद्धि नहीं हो सकती’ – इस कथन की पुष्टि कीजिए।
viii) ‘अरुणाचल, जहाँ सूरज की पहली किरण पड़ती है’ – पाठ के आधार पर बोमडीला के रास्ते एवं प्राकृतिक सौंदर्य का वर्णन कीजिए।
अथवा
‘बनाने वाले मर जाएंगे, लेकिन सड़क जिंदा रहेगी’ – इस कथन का आशय स्पष्ट कीजिए।
ix) प्रगतिवादी काव्य की छह विशेषताओं का उल्लेख कीजिए।
4. निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर दीजिए: (6×4=24)
i) ‘उसने कहा था’ कहानी के आधार पर लहना सिंह का चरित्र-चित्रण कीजिए।
अथवा
आधुनिक हिन्दी साहित्य में महावीर प्रसाद द्विवेदी के योगदान को रेखांकित कीजिए।
ii) निम्नलिखित में से किन्हीं दो पर टिप्पणी लिखिए: (4×2=8)
तुलसीदास
सरस्वती पत्रिका
प्रेमचंद
भारतेन्दु
अष्टछाप
iii) ‘हार की जीत’ कहानी का सारांश लिखिए।
अथवा
मुगल शासन के समय दिल्ली का उत्कर्ष किस प्रकार हुआ? ‘दिल्ली की आपबीति’ निबंध के आधार पर बताइए।
iv) कबीरदास के समाज-सुधारक रूप का संक्षिप्त परिचय दीजिए।
अथवा
कृष्ण-भक्ति काव्य की छह प्रवृत्तियों का विश्लेषण कीजिए।
5. निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर दीजिए: (6×3=18)
i) दिल्ली को जख्मी करने वाले लोगों का परिचय दीजिए। (‘दिल्ली की आपबीति’ निबंध के आधार पर)
अथवा
‘हजार साल की अपनी जिंदगी में बराबर बनती-बिगड़ती रही हूँ’ – ‘दिल्ली’ के इस कथन की समीक्षा कीजिए।
-00000-